
Helicopter on Road: केदारनाथ में टला बड़ा हादसा, हाईवे पर करानी पड़ी हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग!
Helicopter on Road: केदारनाथ में आज बड़ा हादसा होने से टल गया। तकनीकी खराबी आ जाने से एक हेलीकॉप्टर को हाईवे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराना पड़ी।
केदारनाथ के पास एक हेलीकाप्टर को हाईवे पर इमरजेंसी लेंडिंग करनी पड़ी। इसमें एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।
शनिवार को हेलीकाप्टर श्रद्धालुओं को लेकर केदारनाथ जा रहा था तभी तकनीकी खराबी के कारण पायलट ने समझदारी दिखाते हुए रुद्रप्रयाग के बडासु के पास मुख्य सड़क पर हेलीकाप्टर को सुरक्षित उतार दिया। हेलीकाप्टर में पांच यात्री सहित पायलट और सह पायलट थे।





