Lokayukta Trap: तहसीलदार 3 हजार रु. की रिश्वत लेते गिरफ्तार

602

Lokayukta Trap: तहसीलदार 3 हजार रु. की रिश्वत लेते गिरफ्तार

पन्ना: मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में रैपुरा तहसीलदार चन्द्रमणि सोनी को लोकायुक्त पुलिस ने आज 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी तहसीलदार रैपुरा स्थित अपने शासकीय आवास में शिकायत कर्ता कल्याण सिंह लोधी से जब रिश्वत की रकम ले रहा था, उसी समय लोकायुक्त सागर पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

लोकायुक्त निरीक्षक श्रीमती रोशनी जैन ने बताया कि शिकायत कर्ता की पत्नी द्रोपदी बाई की ग्राम पिपरिया कला तहसील रैपुरा में पैतृक जमीन है। इस जमीन पर उसके रिश्तेदारों ने कब्जा कर रखा है। जमीन को कब्जे से मुक्त कराने के लिए तहसीलदार रैपुरा के न्यायालय में द्रोपदी बाई की ओर से वाद दायर किया गया था। उक्त प्रकरण में आदेश करने के लिए 9 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी। आवेदक की आवेदन की जांच पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त योगेश्वर शर्मा कराई गई, जो सत्य पाई गई।

WhatsApp Image 2025 06 09 at 13.31.24

लोकायुक्त पुलिस सागर द्वारा आज सोमवार 9 जून को की गई ट्रैप कार्यवाही में आरोपी को उसके शासकीय आवास में 3 हजार रु. की रिश्वत लेते पकड़ा गया है, अग्रिम कार्यवाही जारी है।

ट्रैपकर्ता दल में निरीक्षक रोशनी जैन, निरीक्षक अभिषेक वर्मा, निरीक्षक के पी एस बेन तथा लोकायुक्त स्टाफ शामिल रहा।