Eye Donation : सतीशचंद्र चोरडिया का निधन, परिजनों की सहमति से हुआ नेत्रदान!

554

Eye Donation : सतीशचंद्र चोरडिया का निधन, परिजनों की सहमति से हुआ नेत्रदान!

 

Ratlam : जिले की बाजना तहसील निवासी स्वर्गीय मांगीलाल चोरडिया के सुपुत्र सतीशचंद्र चोरडिया के असामयिक निधन के पश्चात उनके परिजनों ने एक सराहनीय और प्रेरणादायक निर्णय लेते हुए मृतक के नेत्रदान की सहमति प्रदान की।इस मानवीय पहल में नेत्रम संस्था के दीपक तांतेड़ (शिवगढ़), सुभाष तांतेड़ और नितिन पोरवाल की भूमिका महत्वपूर्ण रही। जिन्होंने शोकाकुल परिवार को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया।

 

संदर्भ में नेत्रम संस्था के हेमन्त मूणत ने बताया कि स्वर्गीय सतीशचंद्र चोरडिया के सुपुत्र अर्पण चोरडिया, पौत्र अक्षत चोरडिया और अन्य परिजनों की सहमति मिलने के पश्चात इस कार्य को आगे बढ़ाया गया। रतलाम मेडिकल कॉलेज की डीन डॉक्टर अनीता मुथा को सूचना दिए जाने के पश्चात उनके निर्देशन में नेत्र विभागाध्यक्ष डॉक्टर रिशेन्द्र सिसोदिया के नेतृत्व में डॉक्टर मृदुल जैन, नर्सिंग ऑफिसर विनोद कुशवाह तथा जीवन देवड़ा के सहयोग से नेत्र संग्रहण की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूर्ण की गई।

 

इस दौरान बाजना स्थित चोरडिया के निवास पर मेडिकल टीम को लाने-ले जाने की व्यवस्था नवनीत मेहता ने अपने निजी वाहन से की। इस पुनीत कार्य में शलभ अग्रवाल, सतीश नाहर, पूनमचंद चोरडिया, विमल कोठारी, विनोद पालरेचा, लक्ष्मीचंद जैन और मनोज नाहर की भी गरिमामय उपस्थिति रही। नेत्रम संस्था ने स्वर्गीय सतीशचंद्र चोरडिया के परिजनों के इस मानवीय निर्णय के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए उन्हें हृदय से धन्यवाद दिया है। यह नेत्रदान दो लोगों को जीवनभर के लिए दृष्टि प्रदान करेगा और समाज में नेत्रदान के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देगा।

संपर्क करें:

हेमन्त मूणत

नेत्रम संस्था, रतलाम