World’s Best Whisky : दुनिया की सबसे अच्छी व्हिस्की का ख़िताब ‘अमृत’ ने जीता!  

कंपनी ने 3 डबल गोल्ड और एक गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया!

728

World’s Best Whisky : दुनिया की सबसे अच्छी व्हिस्की का ख़िताब ‘अमृत’ ने जीता!  

New Delhi : अमृत डिस्टिलरीज ने ‘दुनिया की सबसे अच्छी व्हिस्की’ का प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम कर लिया। यह उपलब्धि न केवल अमृत डिस्टिलरीज के लिए हर्ष का विषय है, बल्कि यह पूरे भारत की स्पिरिट्स इंडस्ट्री के लिए भी महत्वपूर्ण क्षण है। भारतीय व्हिस्की ब्रांड अमृत डिस्टिलरीज ने 2025 के प्रतिष्ठित सैन फ्रांसिस्को वर्ल्ड स्पिरिट्स प्रतियोगिता (SFWSC) में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है।

IMG 20250610 WA0005

कंपनी ने तीन डबल गोल्ड और एक गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम वैश्विक मंच पर रोशन किया। अमृत फ्यूजन सिंगल माल्ट स्कॉच व्हिस्की भारत की विदेशों में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली व्हिस्की है। इसे डबल गोल्ड मिला। अमृत इंडियन सिंगल माल्ट, अमृत कुरिंजी सिंगल माल्ट को भी डबल गोल्ड मिला। जबकि, अमृत पीटेड सिंगल माल्ट को गोल्ड मिला है।

यह उपलब्धि अमृत डिस्टिलरीज को SFWSC 2025 में तीन डबल गोल्ड जीतने वाली एकमात्र भारतीय डिस्टिलरी बनाती है। कंपनी के प्रबंध निदेशक रक्षित एन जगदाले ने कहा कि हम इस प्रतिष्ठित मंच से यह सम्मान पाकर अत्यंत प्रसन्न हैं। अमृत डिस्टिलरीज की यह सफलता भारतीय सिंगल माल्ट व्हिस्की के क्षेत्र में एक नया मानक स्थापित करती है और वैश्विक बाजार में भारतीय ब्रांड की प्रतिष्ठा को और मजबूत करती है। अमृत डिस्टिलरीज की यह सफलता भारतीय सिंगल माल्ट व्हिस्की के क्षेत्र में एक नया मानक स्थापित करती है और वैश्विक बाजार में भारतीय ब्रांड की प्रतिष्ठा को और मजबूत करती है।