Transfers in Police Stations : बरसों से एक ही थाने में जमे पुलिसकर्मी रवाना होंगे, PHQ ने 16 जून तक नाम मांगे!

एक थाने में अधिकतम 5 साल से ज्यादा नहीं रहेंगे पुलिसकर्मी, कुछ नए नियम भी बनाए गए!o

738

Transfers in Police Stations : बरसों से एक ही थाने में जमे पुलिसकर्मी रवाना होंगे, PHQ ने 16 जून तक नाम मांगे!

Bhopal : लंबे समय से थानों में अंगद की तरह जमे आरक्षक से उपनिरीक्षक तक के कर्मचारियों के तबादले की कार्रवाई शुरू हो गई। उनका रिकॉर्ड निकालकर समीक्षा की जाएगी। हर जिले से 16 जून तक प्रतिवेदन भेजना होगा। उसके बाद लंबे समय से जमे ये पुलिसकर्मी हटाए जाएंगे।

पुलिस मुख्यालय ने राज्य के सभी पुलिस आयुक्त (इंदौर/भोपाल) और जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी करते हुए थानों में लंबे समय से पदस्थ कर्मचारियों के तबादले सुनिश्चित करने को कहा है। जारी आदेश के अनुसार, किसी भी आरक्षक से लेकर उपनिरीक्षक स्तर के कर्मचारी को एक थाने में अधिकतम 4 वर्ष (और विशेष परिस्थिति में 5 वर्ष) से अधिक नहीं रखा जाएगा।

साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि किसी कर्मचारी को पदावधि पूर्ण होने के बाद दोबारा उसी थाने में उसी पद पर पदस्थ नहीं किया जाए। यदि किसी को अलग पद पर फिर उसी थाने में लाना हो, तो कम से कम 3 वर्षों का अंतराल जरूरी होगा। इसके अलावा एक ही अनुविभाग में विभिन्न पदों पर किसी कर्मचारी की कुल पदस्थापना अवधि 10 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

इस आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि अटैचमेंट की अवधि भी सेवाकाल में शामिल मानी जाएगी। पुलिस अधिकारियों को 16 जून तक सभी थानों की पदस्थापना स्थिति का परीक्षण कर ऐसे पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट ईमेल से पुलिस मुख्यालय भेजना होगी।