6 Goons Arrested and Sent to Jail : रात में सड़कों पर हंगामा कर शहर की फिजा बिगाड़ने वाले 6 गुंडों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल!

849

6 Goons Arrested and Sent to Jail : रात में सड़कों पर हंगामा कर शहर की फिजा बिगाड़ने वाले 6 गुंडों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल!

 

Ratlam : एसपी अमित कुमार के निर्देश पर शहर में रात्रि में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं।अभियान के दौरान बेवजह घूमने वाले संदिग्धों की चेकिंग कर समझाइश भी दी जा रही हैं। गत रात्रि में दो बत्ती चौराहा पर रात्रि में अनावश्यक घूमते पाए जाने पर कुछ युवकों को पुलिस द्वारा रोकने टोकने पर हंगामा कर शांति भंग करने वाले 6 बदमाशों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाकर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

पकड़ाए गुंडे रितिक (25) पिता सुनिल खरे निवासी 73 सिध्दार्थ नगर, अमन उर्फ बाबा (22) पिता कमलेश राजोरिया निवासी 9 वेदव्यास कालोनी, यश (24) पिता संजु खरे निवासी 47 नयापुरा, सुधीर (26) पिता गोपाल कल्याणे निवासी 9 वेदव्यास कालोनी, समीर (25) पिता अब्दुल रशीद कुरैशी निवासी 367 जनता नगर अलकापुरी, गर्वित (25) पिता शेखर धारवा निवासी 136 राजस्व कालोनी रिलायंस पेट्रोल पम्प की गली!