MSME DAY राइज कॉन्क्लेव-2025: उद्योगपतियों के लिए सुनहरा अवसर नमकीन एवं अलाईड फूड क्लस्टर एसोसिएशन ने प्रगतिशील कदम बताया!

836

MSME DAY राइज कॉन्क्लेव-2025: उद्योगपतियों के लिए सुनहरा अवसर नमकीन एवं अलाईड फूड क्लस्टर एसोसिएशन ने प्रगतिशील कदम बताया!

 

Ratlam : मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 27 जून को MSME दिवस के रूप में मनाया जाता हैं इस अवसर पर शहर में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट (राइज) कॉन्क्लेव-2025 को नमकीन एवं अलाईड फूड क्लस्टर एसोसिएशन ने प्रदेश के उद्योग जगत के लिए एक सुनहरा अवसर एवं दूरदर्शी पहल बताया हैं।

IMG 20250614 WA0011 scaled

एसोसिएशन अध्यक्ष वैभव कुमार जैन ने बताया कि यह आयोजन विशेष रूप से सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSME) को पूंजी, नवाचार, तकनीक और नए बाजार तक पहुंच का मार्ग प्रशस्त करेगा। कार्यक्रम के अंतर्गत वॉलमार्ट, एनपीसीआई, ओएनजीसी जैसे राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के साथ एमओयू (MOU) के माध्यम से प्रदेश के उत्पादों को वैश्विक मंच प्रदान किया जाएगा।

IMG 20250614 WA0014 scaled

कॉन्क्लेव के दौरान लगभग ₹1000 करोड़ से अधिक के ऋण वितरण, औद्योगिक क्लस्टर्स का भूमिपूजन, नई MSME इकाइयों का लोकार्पण और हजारों युवाओं को रोजगार के ऑफर लेटर प्रदान किए जाएंगे। यह समग्र प्रयास उद्योग, रोजगार एवं निवेश के समेकित विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। नमकीन एवं अलाईड फूड क्लस्टर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं मध्य प्रदेश सरकार को इस अभिनव एवं उद्योगोन्मुखी आयोजन हेतु शुभकामनाएं एवं धन्यवाद ज्ञापित किया हैं!