Commissioner Suspends Tehsildar: 87 साल की जीवित बुजुर्ग महिला को मरी बताकर नामांतरण कर दिया – तहसीलदार संजय राठौर सस्पेंड 

8546

Commissioner Suspends Tehsildar: 87 साल की जीवित बुजुर्ग महिला को मरी बताकर नामांतरण कर दिया – तहसीलदार संजय राठौर सस्पेंड 

 

विनोद काशिव की रिपोर्ट

 

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर अंतर्गत भैयाथान के तहसीलदार ने एक जीवित महिला को मरी हुई बताकर नामांतरण कर दिया. इस गंभीर मामले की शिकायत के बाद जांच हुई तो तहसीलदार संजय राठौर दोषी पाए गए.

जांच रिपोर्ट सामने आते ही सरगुजा कमिश्नर नरेन्द्र दुग्गा ने तहसीलदार को निलंबित कर दिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार भैयाथान तहसीलदार संजय राठौर ने 87 साल की बुजुर्ग महिला शैलकुमारी को मृत बताते हुए जमीन को नामांतरित कर दिया था. इसके बाद वद्ध महिला ने इसकी शिकायत कलेक्टर से की थी. शिकायत मिलने के बाद मामले की 3 सदस्यीय टीम ने जांच की, जिसमें दोषी पाए जाने पर कमिश्नर ने तहसीलदार को निलंबित करते हुए कलेक्टर कार्यालय बलरामपुर अटैच कर दिया है.

निलंबन अवधि में तहसीलदार को नियमानुसार निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।