Illegal Dodachura Stored: पानी टेंकर में स्कीम बनाकर रखा 2 क्विंटल अवैध डोडाचूरा पुलिस ने पकड़ा, ट्रैक्टर टैंकर जप्त, 1 आरोपी गिरफ्तार

648

Illegal Dodachura Stored: पानी टेंकर में स्कीम बनाकर रखा 2 क्विंटल अवैध डोडाचूरा पुलिस ने पकड़ा, ट्रैक्टर टैंकर जप्त, 1 आरोपी गिरफ्तार

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाये गये विशेष अभियान के चलते पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्रीमती हेमलता कुरील एवं विजय कुमार यादव एसडीओपी गरोठ के द्वारा निरीक्षक हरीश मालवीय थाना प्रभारी गरोठ एवं पुलिस बल के उपनिरीक्षक एम एल चौहान को 14. तथा 15.जून के दरमियान रात्रि मुखबिर की सूचना मिली कि एक नीले रंग के बिना नम्बर के ट्रेक्टर मय टेंकर के एक व्यक्ति मेलखेड़ा तरफ से गरोठ भानपुरा के रास्ते जोधपुर जाने वाला है टेंकर के अन्दर स्कीम बनाकर डोडाचूरा भरा है।

मुखबिर द्वारा दी गई सूचना विश्वसनीय होने से तत्काल कार्यवाही करते हुए निरीक्षक हरीश मलावीय थाना प्रभारी गरोठ के निर्देशन में उनि एम एल चौहान द्वारा एक टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताये सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु रवाना होकर वारनी फंटा मेलखेड़ा गरोठ रोड़ पहुंच कर नाका बंदी की गई जो मुखबिर सूचना अनुसार एक नीले रंग के सोनालीका ट्रेक्टर मय टेंकर को रोककर नाम पता पूछने पर ट्रेक्टर चालक ने अपना नाम नेताराम पिता अर्जुनराम विशनोई उम्र 30 साल निवासी उदाणियो की ढाणी, सांवरीज थाना फलोदी जिला जोधपुर राजस्थान का होना बताया।

WhatsApp Image 2025 06 15 at 18.33.27

टेंकर को चेक करने पर टेंकर के ऊपर दो पार्ट बने होकर एक पार्ट के आगे के मुँह में स्कीम बनाकर 10 प्लास्टिक के कट्टों में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा भरा होना पाया गया व दूसरा पार्ट खाली होना पाया गया ताकि पुलिस चेक करे तो टेंकर के पीछे के खाली पार्ट देखकर भ्रमित हो जाये। सभी प्लास्टिक कट्टों को टेंकर से बाहर निकालकर चैक करने पर उक्त सभी 10 कट्टों में कुल 2 क्विंटल 7 किलो 500 ग्राम डोडाचूरा होना पाया गया। आरोपी नेताराम से उक्त डोडाचूरा मय सोनालीका ट्रेक्टर व टेंकर के जप्त कर गिरफ्तार किया गया।

आरोपी नेताराम से पुछताछ के दौरान आरोपी द्वारा बताया गया कि मैंने उक्त डोडाचूरा महेन्द्र सिंह पिता रामसिंह निवासी डूंगरखेड़ी थाना सुवासरा से लिया था तथा मैं यह माल अपने मामा के लड़के रामपाल पिता बाबूलाल विश्नोई निवासी भीमसागर थाना लोहावट जिला जोधपुर को देने जा रहा था। उक्त दोनों आरोपियों की तलाश जारी है।

पानी टैंकर में बनी स्कीम का वीडियो-

पुलिस के मुताबिक विशेष यह कि– आरोपी द्वारा तस्करी करने का नायाब तरीका इजाद किया गया है जिसमें आरोपी ने पानी के टेंकर से तस्करी की है और पानी के टेंकर पर ऐसा कोई निशान नही छोड़ा था जिससे यह स्पष्ट हो सके कि यह टेंकर जोधपुर राजस्थान का है और टेंकर के ऊपर दो पार्ट बनाकर एक पार्ट के आगे के मुँह में स्कीम बनाकर 10 प्लास्टिक के कट्टों में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा भर लेते थे और दूसरा जो मुख्य पार्ट होता था उसे खाली छोड़ देते थे ताकि पुलिस चेक करे तो टेंकर के पीछे के खाली पार्ट को देखकर भ्रमित हो जाये। पुलिस को अनुमान है कि आरोपी इस प्रकार पहले भी अवैध डोडाचूरा परिवहन कर चुके हैं, आगे पूछताछ जारी है।

पुलिस दवा और जप्त मश्रुका: अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कुल वजनी 2 क्विंटल 7 किलो 500 ग्राम 4 लाख 15 हजार रुपये तथा एक नीले रंग का बिना नम्बर का का सोनालिका ट्रेक्टर मय टेंकर के कीमती 8 लाख रुपये जप्त किये।

इस कार्यवाही में निरीक्षक हरीश मालवीय थाना प्रभारी गरोठ उनि एम एल चौहान, मुख्तयार गुर्जर, पंकेश कुमावत, चालक शैतान कछावा, रणजीत सिंह, बाबुलाल अहीर, रामकरण गुर्जर का सराहनीय योगदान रहा।