Govt Suspends Mining Officer: रेत खनन मामलों में लापरवाही पर खनि अधिकारी निलंबित

393
Suspend

Govt Suspends Mining Officer: रेत खनन मामलों में लापरवाही पर खनि अधिकारी निलंबित

 

 

रायपुर: Govt Suspends Mining Officer: छत्तीसगढ़ में रेत खनन मामलों में लापरवाही पर खनि अधिकारी को राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया है।

खनिज रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण न करने और संबंधित प्रकरणों में समुचित कार्यवाही नहीं किए जाने के कारण खनिज साधन विभाग द्वारा जिला राजनांदगांव में पदस्थ खनि अधिकारी श्री प्रवीण चन्द्राकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय संचालनालय, भौमिकी तथा खनिकर्म, रायपुर नियत किया गया है।

IMG 20250616 WA0018

निलंबन अवधि में खनिज अधिकारी को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।