भोपाल में सरकारी कर्मचारी ने महिला वकील से रिश्वत मांगी, लोकायुक्त पुलिस ने धर दबोचा

1579

Bhopal : लोकायुक्त पुलिस ने सरकारी प्रेस के सीनियर प्रूफ रीडर को महिला वकील से 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। रीडर ने नाम संशोधन का गजट नोटिफिकेशन के लिए पांच हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। बुधवार को पुलिस ने उसे रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए दबोचा लिया।

लोकायुक्त एसपी मनु व्यास ने बताया कि रेखा जैन अधिवक्ता हैं। उनके क्लाइंट अमृत धोटे उर्फ आरुति का नाम संशोधन के लिए गजट नोटिफिकेशन कराना था। इसके लिए सरकारी प्रेस में पदस्थ सीनियर प्रूफ रीडर संतोष रैकवार ने उनसे पांच हजार रुपए के रिश्वत की मांग की।

रेखा ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से कर दी। लोकायुक्त ने शिकायत की तस्दीक की, जिसमें शिकायत सही पाई गई। बुधवार को रेखा आरोपी को रिश्वत की रकम देने सरकारी प्रेस पर पहुंची। आरोपी ने तीन हजार रुपए जैसे ही रेखा से लिए उसी दौरान लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया।

डीएसपी सलिल शर्मा ने बताया कि रेखा के क्लाइंट का अंकसूची में अमृत नाम लिखा है। जबकि कुछ दस्तावेजों में आरुति है। ऐसे में वह एक नाम कराने के लिए नोटिफिकेशन जारी कराना चाहता था। अधिवक्ता रेखा उसके नाम का नोटिफिकेशन के लिए सरकारी प्रेस को आवेदन दिया था। जहां, प्रूफ रीडर संतोष ने तमाम गल्तियां बताकर टालमटोल करता रहा। इसी बीच उसने पांच हजार रुपए रिश्वत की मांग रख दी।