SP Inspects Police Stations : हिस्ट्रीशीटर, गुंडों और अवैध हथियारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए! 

481

SP Inspects Police Stations : हिस्ट्रीशीटर, गुंडों और अवैध हथियारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए! 

 

Ratlam : एसपी अमित कुमार बुधवार को जिले के थानों पर चेकिंग करने पहुंचे थे उन्होंने सैलाना अनुभाग के थाना सैलाना, सरवन, बाजना और बेड़दा चौकी व केलकच्छ चौकियों का निरीक्षण कर कानून व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सभी थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने, अपराध मामले में निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आदतन अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। हिस्ट्रीशीटर, गुंडों की लगातार चैकिंग करने के साथ अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

बारिश को देखते हुए बाढ़, अतिवृष्टि, बिजली गिरने की स्थिति से निपटने की तैयारियां पूरी रखें। तालाब, नदियों, नालों एवं क्षतिग्रस्त पुलिया पर सुरक्षा इंतजाम के लिए संबंधित विभाग से समन्वय कर आवश्यक कार्रवाई करें। एसपी अमित कुमार सबसे पहले सैलाना थाने पंहुचे वहां उन्होंने एसडीओपी नीलम बघेल एवं टीआई सुरेन्द्र गड़रिया से जानकारी ली उसके बाद सरवन थाना पहुंचकर टीआई अर्जुन सेमलिया से बात की, बेड़दा में चोकी प्रभारी जगदीश सिंह तोमर, बाजना में थाना प्रभारी रंजीत सिंगार से बात करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए!