
ACB Trap: PWD (E&M) के EE 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
जगदलपुर। ACB Trap: एंटी करप्शन ब्यूरो ने PWD (E&M) के EE को 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने लोक निर्माण विभाग के विद्युत यांत्रिकी डिपार्टमेंट के कार्यपालन अभियंता (EE) को दो लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
बताया गया है कि अधिकारी अजय कुमार ने निविदा प्रक्रिया से पहले काम दिलाने के एवज में ठेकेदार से दो लाख रुपए एडवांस की मांग की थी.जानकारी के अनुसार ठेकेदार की शिकायत पर ACB ने कार्यपालन अभियंता अजय कुमार को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया. इसके बाद तय समय और तारीख के हिसाब से ठेकेदार ने शुक्रवार को जगदलपुर के साकेत कॉलोनी में स्थित अभियंता के सरकारी आवास में उसे रकम सौंपी, वैसे ही ACB की टीम ने अभियंता को मौके पर रंगे हाथ रिश्वत लेते दबोचा।
फिलहाल, एसीबी द्वारा आगे की कार्रवाई करते हुए अभियंता से पूछताछ कर रही है. कार्यपालन अभियंता के रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद लोक निर्माण विभाग में जगदलपुर से लेकर रायपुर तक हलचल मची हुई है.





