Eye Donation : नेत्रदान कर मानवता की मिसाल बने अजीत सुराणा, 2 लोगों के जीवन में होगा उजियारा!

526

Eye Donation : नेत्रदान कर मानवता की मिसाल बने अजीत सुराणा, 2 लोगों के जीवन में होगा उजियारा!

Ratlam : शहर के मेहता जी का वास, लाल हवेली निवासी स्वर्गीय अजीत सुराणा के असामयिक निधन के उपरांत उनके परिजनों ने प्रेरणादाई एवं मानवीय निर्णय लेते हुए नेत्रदान की सहमति दी। नेत्रम संस्था के सदस्य हेमन्त मूणत ने बताया कि यह पहल संस्था के डॉक्टर रचित अग्रवाल एवं विवेक अग्रवाल द्वारा की गई। जिन्होंने शोकाकुल परिवार से संवाद कर उन्हें इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरित किया।

स्वर्गीय अजित सुराणा के भाई राजेन्द्र, सुखमल, पारस, नरेन्द्र एवं सुरेश सुराणा सहित समस्त परिजनों की सहमति के पश्चात, नेत्रम संस्था ने इंदौर स्थित मुस्कान ग्रुप के जीतू बंगानी को सूचित किया। उनके मार्गदर्शन में शंकरा आई बैंक की टीम के जीतू बंगानी, अनिल गोरे एवं संजय जयसिंघानी अपने निजी वाहन से निशुल्क सेवा भावना के साथ रात्रि 4 बजे रतलाम पहुंची। और नेत्र संग्रहण की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न किया।इस महत्वपूर्ण क्षण पर नेत्रम संस्था के ओमप्रकाश अग्रवाल एवं शलभ अग्रवाल भी मौजूद रहें।

संस्था ने स्वर्गीय अजित सुराणा के परिजनों के इस सराहनीय निर्णय के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया है। यह नेत्रदान न केवल दो जरूरतमंदों को दृष्टि प्रदान करेगा बल्कि समाज में नेत्रदान के प्रति जागरूकता और प्रेरणा भी देगा।

नेत्रदान हेतु संपर्क:
हेमन्त मूणत
नेत्रम संस्था, मोबाइल नंबर +919993231313