2 Smugglers Caught : सवा 2 लाख की 62 किलो डोडाचूरा की स्मग्लिंग करते 2 स्मग्लर चढ़े पुलिस के हत्थे!

612

2 Smugglers Caught : सवा 2 लाख की 62 किलो डोडाचूरा की स्मग्लिंग करते 2 स्मग्लर चढ़े पुलिस के हत्थे!

Ratlam : एसपी अमित कुमार के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थ की धर-पकड़ की कार्यवाही के अंतर्गत जिले की रिंगनोद पुलिस ने शनिवार को मुखबिर से मिली सुचना पर कार्यवाहीं करते हुए गोंदीधर्मसी से गोठडा के बीच निकल रहें एक्सप्रेस-वे के नीचे ग्राम गोंदीधर्मसी पर नाकाबंदी के दौरान डोडाचूरा लेकर जाते हुए भेरुलाल (48) पिता कारुजी गुर्जर निवासी होलडी थाना बडावदा एवं भंवरलाल (45) पिता नागुलाल जाति गायरी निवासी मेहंदी थाना रिंगनोद को रोककर तलाशी ली गई तो उनके पास से 62 किलो 650 ग्राम डोडाचूरा मिला जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 25 हजार रूपए हैं।

पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 263/2025 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं घटना में प्रयुक्त एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक MP43EK7429 कीमती 60 हजार रुपए की जप्त की गई, आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी रिंगनोद आनन्द सिंह आजाद व थाना रिंगनोद टीम की भूमिका रहीं!