रिश्तों की हदें पार: भतीजे के प्यार में चाची 2 बच्चों को लेकर फरार, पति ने पुलिस से लगाई गुहार

452

रिश्तों की हदें पार: भतीजे के प्यार में चाची 2 बच्चों को लेकर फरार, पति ने पुलिस से लगाई गुहार

 

अलीगढ: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के हरदुआगंज थाना क्षेत्र में चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां 34 वर्षीय सोनिया, जो तीन बच्चों की मां है, अपने से 12 साल छोटे सगे भतीजे (पति के बड़े भाई के बेटे) के साथ प्रेम संबंधों में पड़ गई। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं तो पति जयराम ने भतीजे का घर आना-जाना बंद कर दिया, लेकिन दोनों ने परिवार की परवाह किए बिना साथ भागने का फैसला कर लिया।

 

करीब 22 दिन पहले सोनिया अपने दो बच्चों को लेकर भतीजे के साथ फरार हो गई, जबकि तीसरा बच्चा घर पर ही रह गया। जयराम का आरोप है कि जिस भतीजे को उसने बेटे की तरह पाला, उसी ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी।

जयराम ने हरदुआगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और अपनी पत्नी व भतीजे की तलाश की मांग की है। पुलिस ने शिकायत मिलते ही जांच शुरू कर दी है, हालांकि अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि महिला अपने भाई के संपर्क में है और उसके भाई ने दावा किया है कि वह एक-दो दिन में वापस आ जाएगी।

 

इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है, क्योंकि कुछ ही समय पहले इसी जिले में सास-दामाद के भागने का मामला भी सामने आया था। फिलहाल पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है और परिवार में तनाव का माहौल है।