Refreshed Memories of Indore’s Raja Raghuvanshi Murder: मां-बेटी और प्रेमी का खूनी गठजोड़: शादी के एक महीने बाद पति की हत्या!

632

Refreshed Memories of Indore’s Raja Raghuvanshi Murder: मां-बेटी और प्रेमी का खूनी गठजोड़: शादी के एक महीने बाद पति की हत्या!

चौंकाने वाला मामला,मां और बेटी एक ही शख्स के साथ कर रही थी इश्क

रुचि बागड़देव की रिपोर्ट

कुरनूल: कुरनूल में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की यादें ताजा कर दी हैं। यहां 32 वर्षीय तेजेश्वर, जो पेशे से डांस टीचर और लैंड सर्वेयर था, की शादी 18 मई 2025 को ऐश्वर्या नाम की युवती से हुई थी। लेकिन शादी के महज एक महीने बाद, 17 जून को उसकी लाश एक नहर में मिली।

जांच में सामने आया कि ऐश्वर्या शादी के बाद भी अपने बैंक कर्मचारी प्रेमी के लगातार संपर्क में थी। दोनों के बीच 2000 से ज्यादा बार बातचीत हो चुकी थी। हैरान करने वाली बात ये भी थी कि ऐश्वर्या की मां सुजाता का भी उसी शख्स से अफेयर था, और बाद में बेटी ने भी उसी से संबंध बना लिए।

तेजेश्वर के परिवार ने पहले ही ऐश्वर्या के चरित्र पर शक जताया था, लेकिन तेजेश्वर ने उनकी बात नहीं मानी। पुलिस पूछताछ में ऐश्वर्या और उसकी मां ने कबूल किया कि दोनों ने प्रेमी के साथ मिलकर तेजेश्वर को रास्ते से हटाने की साजिश रची।

17 जून को ऐश्वर्या के प्रेमी ने पेशेवर हत्यारों की मदद से तेजेश्वर को सर्वे के काम के बहाने बुलवाया, उसकी हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया। पुलिस के मुताबिक, हत्या का मकसद तेजेश्वर की संपत्ति हड़पना था।

तेजेश्वर के परिवार ने बताया कि शादी से पहले ऐश्वर्या अचानक गायब हो गई थी, लेकिन बाद में लौटकर उसने झूठी माफी मांग ली थी। परिवार ने तेजेश्वर को शादी से रोकने की कोशिश की, लेकिन ऐश्वर्या ने उसे भावनात्मक रूप से मना लिया। अब परिवार न्याय की मांग कर रहा है और दोषियों को सख्त सजा दिलाने की अपील कर रहा है।

फिलहाल पुलिस ने ऐश्वर्या और उसकी मां सुजाता को गिरफ्तार कर लिया है। बैंक कर्मचारी प्रेमी और पेशेवर हत्यारे अभी फरार हैं।

पुलिस का कहना है कि यह पूरी तरह से पूर्व नियोजित साजिश थी और सभी आरोपी जल्द कानून के शिकंजे में होंगे।
इस खौफनाक वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और एक बार फिर रिश्तों की हकीकत पर सवाल खड़े कर दिए हैं।