
25 June: आपातकाल काले अध्याय के 50 वर्ष भाजपा का हर जिले में आयोजन, कांग्रेस ग्वालियर में करेगी उपवास,दोनों दलों में होगा वार-पलटवार
भोपाल: देश के संविधान को लेकर बुधवार यानि कल भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर वार-पलटवार करेंगे। बुधवार 25 जून को आपातकाल के 50 साल हो रहे हैं, आपातकाल देश का काला अध्याय मानते हुए भाजपा भोपाल, इंदौर सहित हर जिले में संविधान हत्या दिवस ‘आपातकाल काले अध्याय के 50 वर्ष’ मनाकर कांग्रेस को पूरी ताकत के साथ घेरेगी। वहीं ग्वालियर हाईकोर्ट में डॉ. अंबेडकर की मूर्ति लगाए जाने को लेकर कांग्रेस के बड़े नेता यहां पर एक दिन के उपवास पर बैठेंगे। कांग्रेस का इस मामले में प्रदर्शन मंगलवार को भी कई स्थानों पर जारी रहा।
भोपाल में होने वाले आयोजन में केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल मुख्य अतिथि होंगे। अन्य मंत्री, सांसद और विधायक भी जिला स्तरीय आयोजनों में शामिल होंगे। वे अलग-अलग जिलों में जाकर आपातकाल की विभीषिका बताएंगे। वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद सुधांशु त्रिवेदी इंदौर जिले के कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी इंदौर में इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार सागर, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे ग्वालियर, केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर उज्जैन, केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके नर्मदापुरम के कार्यक्रम में शामिल होंगे। भाजपा इस कार्यक्रम के माध्यम से जनता को बताएगी कि 25 जून 1975 को देश के लोकतंत्र की हत्या हुई थी। यह भारतीय संविधान और मूलभूत अधिकारों पर सीधा हमला था। इस दिन को युवा पीढ़ी को याद दिलाया जाएगा कि लोकतंत्र की कितनी कीमत चुकाकर उसके नेताओं ने आजादी और अधिकारों की रक्षा की है।
इधर कांग्रेस नेता बुधवार को ग्वालियर पहुंच रहें हैं। यहां पर डॉ. अंबेडकर की मूर्ति हाईकोर्ट में लगाए जाने का मामला चल रहा है। इसे लेकर कांग्रेस सोमवार से प्रदेश भर में संविधान सत्याग्रह का आयोजन कर रही है। संविधान सत्याग्रह का समापन बुधवार को ग्वालियर में कांग्रेस करेगी। यहां पर प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता पहुंच रहे हैं और एक दिन के उपवास पर बैठेंगे। इस उपवास में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र (जीतू) पटवारी शामिल होंगे। इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस का संविधान सत्याग्रह एवं सामूहिक भोज का आयोजन जिलों में हो रहा है। भोपाल में यह आयोजन पंचशील नगर में किया गया।




