सरकार ने वर्क फ्राम होम खत्म किया

721

New Delhi: केन्द्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय ने आज से पूरे देश से वर्क फ्राम समाप्त करने की घोषणा की.कोरोना के कम होते केसेस को देखते केन्द्र सरकार ने उक्त निर्णय लिया है.

सोमवार से सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों , अधिकारियों की शत प्रतिशत उपस्थिति रहेगी. कोविड़ एप्रोप्रियेड बिहेवियर का सखती से पालन करने का निर्देश भी कार्मिक मंत्रालय ने दिया है।