Complaint of Wife’s Threats : पति ने पत्नी से बचाने की गुहार लगाई, दहेज मामले में फंसाने या घाटी में फिंकवाने की धमकी देती रहती!

जनसुनवाई में आई शिकायत पर कलेक्टर ने एसपी को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया!

531

Complaint of Wife’s Threats : पति ने पत्नी से बचाने की गुहार लगाई, दहेज मामले में फंसाने या घाटी में फिंकवाने की धमकी देती रहती!

Shivpuri : मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में एक व्यक्ति ने खुद की जान की सुरक्षा देने की मांग की, उसे अपनी पत्नी से खतरा है।उसने कहा कि पत्नी उसको झूठे मामलों में फंसाने और किसी सुनसान घाटी में फिंकवाने की धमकी देती रहती है। पीड़ित पति का कहना है कि उसने कई बार ससुराल पक्ष के सामने इन बातों को उठाया लेकिन, कोई समाधान नहीं निकला। अब ससुर और साढू भी उसे धमकाने लगे।

पुरानी शिवपुरी निवासी शाकिर ने जनसुनवाई में दिए अपने आवेदन में बताया कि उसकी पत्नी लंबे समय से उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है। वह उसको दहेज और अन्य मामलों में फंसाने की धमकी भी देती रहती है। उसने कई बार ससुराल पक्ष से शिकायत की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। उसने यह भी बताया कि वह अभी तक दो बार आत्महत्या की कोशिश भी कर चुका है।

शाकिर ने कहा कि वह एक बार जहर खा चुका है। जबकि, दूसरी बार उसने हाथ की नस काट ली थी। है। उसका कहना है कि अब उसे अपनी पत्नी से जान का खतरा है। उसने दावा किया कि जिस तरह देश में हाल के दिनों में जघन्य अपराध हुए हैं, उनको और मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए मुझे डर है कि मेरी पत्नी भी मुझे नीले ड्रम में बंद करवा सकती है या किसी सुनसान घाटी में फिंकवाकर जान से मार सकती है।

शाकिर ने बताया कि पत्नी ऐसी धमकियां पहले ही दे चुकी है। उसने पहले थाने और एसपी कार्यालय में शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब वह आखिरी उम्मीद लेकर जनसुनवाई में पहुंचा है। उसने कहा कि यदि प्रशासन उसे सुरक्षा नहीं दे सकता, तो उसे इच्छामृत्यु की अनुमति प्रदान की जाए। कलेक्टर ने आवेदन एसपी अमन सिंह राठौर को रिमार्क कर दिया है और जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।