Commissioner Issues Directions : निगम आयुक्त अनिल भाना ने ली विभाग प्रमुखों की बैठक!

CM डॉ मोहन यादव के आगमन की तैयारियां शुरू!

423

Commissioner Issues Directions : निगम आयुक्त अनिल भाना ने ली विभाग प्रमुखों की बैठक!

Ratlam : रिजनल कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री मोहन यादव 27 जून शुक्रवार को रतलाम आ रहें हैं। उनके आगमन को लेकर महापौर प्रहलाद पटेल के निर्देश पर निगम आयुक्त अनिल भाना ने निगम के विभाग प्रमुखों की बैठक लेकर निगम से संबंधित समस्त तैयारियां समय से पहले पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। आयुक्त अनिल भाना ने सीएम डॉ यादव के आगमन मार्गों व कार्यक्रम स्थल नेहरू स्टेडियम व पार्किंग स्थल की पर्याप्त साफ-सफाई, पेंचवर्क, घांस कटाई, पार्किंग स्थल पर पेयजल हेतु पानी के टैंकर व चलित शौचालय रखवाने आदि का कार्य समय से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए।

IMG 20250626 WA0019

बैठक में उपायुक्त करूणेश दंडोतिया, कार्यपालन यंत्री जीके जायसवाल, स्वास्थ्य अधिकारी राजेश पाटीदार, राजस्व विभाग प्रभारी राजेन्द्र सिंह पवांर, उपयंत्री, झोन प्रभारी, वार्ड दरोगा आदि उपस्थित थे!