कोरबा में प्रेमी युगल ने शादी के बाद की आत्महत्या, परिवार की मंजूरी न मिलना बनी वजह

- आत्महत्या से पहले निभाई विवाह की रस्में,परिवार और समाज की बंदिशों ने ली 2 जिंदगियां

513
Young Man Died

कोरबा में प्रेमी युगल ने शादी के बाद की आत्महत्या, परिवार की मंजूरी न मिलना बनी वजह

 

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा थाना अंतर्गत ग्राम लखनपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक प्रेमी युगल ने परिवार की मंजूरी न मिलने के कारण खेत के मचान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों की पहचान चक्रधर नागवंशी (20 वर्ष, लखनपुर निवासी) और चंदा (18 वर्ष, भैंसमा करमंदी निवासी) के रूप में हुई है। दोनों रिश्तेदार थे और कल शाम से लापता थे।

ग्रामीणों के अनुसार, आत्महत्या से पहले दोनों ने विवाह की रस्में निभाईं। युवती के गले में मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर मिला है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों ने आत्मघाती कदम उठाने से पहले शादी की थी। घटनास्थल पर जली हुई लकड़ी भी मिली है। सूचना मिलते ही कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को नीचे उतरवाया।

पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया।