IAS Minor Reshuffle: ACS रैंक के 2 अधिकारियों सहित 7 IAS के तबादले 

484
Additional Charge and Reshuffle of IAS Officers

IAS Minor Reshuffle: ACS रैंक के 2 अधिकारियों सहित 7 IAS के तबादले 

 

नई दिल्ली: IAS Minor Reshuffle: दिल्ली सरकार ने ACS रैंक के 2 अधिकारियों सहित 7 IAS के तबादले आदेश जारी किए हैं।

दिल्ली सरकार ने अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) रैंक के दो अधिकारियों सहित सात आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण और नियुक्ति आदेश जारी किए।

 

अधिकारियों के नाम और उनकी पदस्थापना इस प्रकार है;

 

बिपुल पाठक (आईएएस:1992:एजीएमयूटी) , अतिरिक्त मुख्य सचिव, उद्योग तथा अतिरिक्त मुख्य सचिव, पर्यावरण एवं वन का अतिरिक्त प्रभार, को अतिरिक्त मुख्य सचिव, वित्त एवं योजना के पद पर स्थानांतरित किया गया है तथा उन्हें अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग तथा अध्यक्ष, डीएसआईआईडीसी का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

प्रशांत गोयल (आईएएस:1993:एजीएमयूटी) , अतिरिक्त मुख्य सचिव, शहरी विकास, जिनके पास एसआरडीसी के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार है, को चेतन बी सांघी (आईएएस:1988:एजीएमयूटी) के सेवानिवृत्त होने पर वित्त आयुक्त के पद पर स्थानांतरित किया गया है (01.07.2025 से)।

संदीप कुमार (आईएएस:1997:एजीएमयूटी) को लक्षद्वीप से जीएनसीटीडी में शामिल होने पर प्रधान सचिव, सतर्कता के पद पर नियुक्त किया गया है तथा उन्हें प्रधान सचिव, एआर और प्रधान सचिव, पर्यावरण एवं वन का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

पांडुरंग के पोले (आईएएस: 2004: एजीएमयूटी) , सचिव, (उच्च शिक्षा और टीटीई), 01.07.2025 से सचिव, शहरी विकास का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।

ए नेदुनचेझियान (आईएएस:2012:एजीएमयूटी) को पुडुचेरी से जीएनसीटीडी में शामिल होने पर दिल्ली अग्निशमन सेवा के प्रधान निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।

अरुण कुमार मिश्रा (आईएएस:2012:एजीएमयूटी) को गोवा से जीएनसीटीडी में शामिल होने पर एमसीडी के अधीन रखा गया है।

सुनील अंचिपका (आईएएस:2014:एजीएमयूटी) को गोवा से जीएनसीटीडी में शामिल होने पर विशेष आयुक्त, व्यापार एवं कर के पद पर नियुक्त किया गया है।

उल्लेखनीय है कि 24 जून को गोवा से जीएनसीटीडी में शामिल होने वाले रमेश वर्मा (आईएएस:2009:एजीएमयूटी) को डीएसएसएसबी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है तथा उन्हें यूटीसीएस के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है ।