
Uncontrolled Truck : अनियंत्रित ट्रक ने 3 मोटरसाइकिल सहित 4 एक्टिवा को लिया चपेट में!
विजयेन्द्र भरगट की रिपोर्ट
Ratlam : शहर के चांदनी चौक से लगे क्षेत्र लक्कड़ पीठा रोड़ पर जस्सूपन्ना हवेली के सामने दोपहर में राजस्थान के ट्रक क्रमांक RJ 17 G A 2955 अनियंत्रित हो गया। जिसके कारण ट्रक ने क्षेत्र में स्थित भेरुजी के मंदिर की दिवार को क्षतिग्रस्त कर दिया इसके अलावा क्षेत्र में खड़ी 3 मोटरसाइकिलों सहित 4 एक्टिवा को चपेट में ले लिया इनमें अधिकांश टू-व्हीलर्स में नुकसान हुआ हैं। मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक पंहुच गए थे।
इस दुर्घटना में सबसे बड़ी बात यह रही कि किसी को भी चोंट नहीं लगी यदि कोई भी चपेट में आ जाता तो गंभीर हादसा हो जाता। क्षेत्रीय नागरिकों ने थाना माणकचौक पर सूचना दी, सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और ट्रक को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में लिया गया, फिलहाल ट्रक में खराबी आने की वजह से स्टार्ट नहीं होने के कारण ट्रक मौके पर ही खड़ा हैं!
क्या कहते हैं अधिकारी!
ट्रक ड्राईवर को हिरासत में लिया गया हैं, प्रारंभिक जांच में ट्रक के ब्रेक फेल होने से दुर्घटना हुई है। ड्राइवर विरुद्ध कायमी की जा रही हैं, ट्रक को स्टार्ट करने के बाद थाने पर लाया जाएगा!
अनुराग यादव,
माणकचौक थाना प्रभारी!
देखिए वीडियो!





