Morena News: CM Helpline का निराकरण न करने पर कलेक्टर ने 7 अधिकारियों का वेतन रोका, स्पष्टीकरण मांगा

896
MLA

Morena News: CM Helpline का निराकरण न करने पर कलेक्टर ने 7 अधिकारियों का वेतन रोका, स्पष्टीकरण मांगा

मुरैना:कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने कहा कि अभी समाधान ऑनलाइन होगी। जिसमें जनवरी माह की सीएम हेल्पलाइन पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान समीक्षा करेंगे।

सीएम हेल्पलाइन में पिछले दिनों जिन अधिकारियों ने निराकरण में कोताई बरती है, उन 7 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस के साथ ही वेतन रोकने के प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये है।

यह निर्देश उन्होंने टीएल बैठक में सोमवार को अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर यह निर्देश उन्होंने सोमवार को चल रही टीएल बैठक के दौरान दिये।

इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ श्री रोशन कुमार सिंह, नगर निगम कमिश्नर, समस्त एसडीएम, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी, जनपद सीईओ और नगरीय निकायों के सीएमओ मौजूद थे।

कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान 300, 100 दिन की शिकायतों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान पिछले सप्ताह सीएम हेल्पलाइन को निराकरण करने का लक्ष्य दिया था, जिसमें 7 अधिकारियों ने लापरवाही की है।

Also Read:शासकीय धनराशि का दुरूपयोग: सरपंच को जेल भेजने का वारंट

जिसमें नायब तहसीलदार जौरा सुश्री कल्पना शर्मा, जनपद सीईओ मुरैना शेलेन्द्र यादव, सीएमएचओ डॉ. राकेश शर्मा, सिविल सर्जन डॉ. विनोद गुप्ता, जेएसओ सबलगढ़ जितेन्द्र राजावत, जौरा नगर पालिका के सब इंजीनियर ऋषिकेश शर्मा को कारण बताओ नोटिस दिया है।