
अल्प प्रवास पर इंदौर आये CM डॉ यादव ने अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती 2 विधायकों का हालचाल जाना
इंदौर:मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज अल्प प्रवास पर इंदौर आये। इस दौरान वे अपोलो हॉस्पिटल पहुंचे और वहां उपचाररत विधायकों श्री गोलू शुक्ला एवं श्री कालूसिंह ठाकुर से भेंट कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दोनों विधायकों से कुशलक्षेम जानी और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने चिकित्सकों से उपचार संबंधी जानकारी लेकर बेहतर चिकित्सकीय सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।





