Shefali Jariwala is No More: ‘कांटा लगा गर्ल’ शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में अचानक निधन, फैंस सदमे में

673

Shefali Jariwala is No More: ‘कांटा लगा गर्ल’ शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में अचानक निधन, फैंस सदमे में

 

‘कांटा लगा’ गाने से मशहूर हुईं और ‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला का कार्डियक अरेस्ट (दिल का दौरा) के चलते 42 साल की उम्र में निधन हो गया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीती रात के वक्त अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और उनके पति पराग त्यागी व तीन अन्य लोग उन्हें तुरंत मुंबई के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल स्टाफ के अनुसार, शेफाली को अस्पताल लाने से पहले ही उनका निधन हो चुका था।

IMG 20250628 WA0005

शेफाली की मौत की पुष्टि पत्रकार विक्की ललवानी ने सोशल मीडिया पर की, जिसके बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन पर राजीव अदातिया, मीका सिंह और अली गोनी समेत कई सेलेब्स ने गहरा दुख जताया। अस्पताल प्रशासन ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेजा है, हालांकि परिवार की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

शेफाली जरीवाला ने 2002 में ‘कांटा लगा’ से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी। इतनी कम उम्र में उनका यूं चले जाना सभी के लिए बड़ा झटका है।