Traffic Management : वर्षा काल में ट्रैफिक चालान नहीं, बायपास का ट्रैफिक सुधारा जाए, कलेक्टर के निर्देश

353

Traffic Management : वर्षा काल में ट्रैफिक चालान नहीं, बायपास का ट्रैफिक सुधारा जाए, कलेक्टर के निर्देश

सुचारू ट्रैफिक के लिए कई अधिकारी बायपास पर तैनात, भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग

Indore : मानसून सत्र के दौरान इंदौर शहर और राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से कलेक्टर आशीष सिंह ने शुक्रवार को संबंधित विभागों की महत्वपूर्ण बैठक ली। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि वर्षाकाल के दौरान किसी भी स्थिति में शहर में ट्रैफिक बाधित न हो, इसके लिए विशेष निगरानी और प्रबंधन जरूरी है।
निर्माणाधीन ओवरब्रिज के डायवर्सन व सर्विस रोड की स्थिति सुधारने के लिए एनएचएआई को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। भारी वाहनों की भीड़ से निपटने के लिए बायपास के वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं।

WhatsApp Image 2025 06 28 at 14.34.05 1

देवास के लिए मानपुर, घाटाबिल्लोद, लेबड़, बदनावर होकर बड़नगर मार्ग, भोपाल के लिए देवगुराड़िया, डबल चौकी, चापड़ा मार्ग, शिप्रा के लिए डकाच्या, जयपुरिया मार्ग सुझाए गए हैं। कलेक्टर ने ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए क्यूआरटी दल (त्वरित रिस्पांस टीम) गठित करने के निर्देश भी दिए, जिसमें ट्रैफिक पुलिस के साथ नगर निगम और होमगार्ड को शामिल किया जाएगा। जलभराव से निपटने के लिए ड्रेनेज और जल निकासी तंत्र सक्रिय रखने को भी कहा गया।

जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद

कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर व्यापक प्रबंध किए गए हैं, एडीएम, एसडीएम और संबंधित विभागों का अमला बायपास पर तैनात है। कलेक्टर के निर्देश पर शनिवार सुबह से ही जिला प्रशासन, पुलिस, यातायात पुलिस, होमगार्ड, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सहित संबंधित विभागों के अधिकारी पूरी सक्रियता से कार्य में जुटे हैं। कलेक्टर स्वयं स्थिति की लगातार समीक्षा कर रहे हैं।

एडीएम रोशन राय अर्जुन बड़ौदा क्षेत्र में पूरी टीम के साथ तैनात हैं और ट्रैफिक नियंत्रण की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं। देवगराड़िया क्षेत्र में एसडीएम अजय शुक्ला स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। जबकि, मानपुर क्षेत्र में एसडीएम राकेश परमार संबंधित विभागों के अधिकारियों और अमले के साथ मिलकर व्यवस्था संभाल रहे हैं। वे भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों की ओर मोड़ने का कार्य भी करा रहे हैं ताकि मुख्य मार्गों पर यातायात का दबाव न बढ़े। प्रशासन की तत्परता और विभागीय समन्वय के चलते अब बायपास पर यातायात सामान्य बन रहा है।