Government Annoyed: MP में 31 मार्च से E-Office लेकिन जलसंसाधन ENC कार्यालयों में नहीं?

328

Government Annoyed: MP में 31 मार्च से E-Office लेकिन जलसंसाधन ENC कार्यालयों में नहीं?

भोपाल: जलसंसाधन विभाग के प्रमुख अभियंता विनोद कुमार देवड़ा राज्य शासन द्वारा बार-बार याद दिलाए जाने के बाद भी मैदानी कार्यालयों में E-Office शुरु नहीं करा पाए है। इसको लेकर जलसंसाधन विभाग ने नाराजगी जाहिर करते हुए पूछा है कि 31 मार्च से पूरे प्रदेश में E-Office कार्यप्रणाली शुरु हो चुकी है। ENC कार्यालय बताए कि उनके यहां से नस्तियों का संचालन E-Office कार्यप्रणाली से किया जा रहा है या नहीं?

पूरे प्रदेश में 31 मार्च 2025 से ई आॅफिस कार्यप्रणाली लागू हो चुकी है लेकिन जलसंसाधन विभाग के प्रमुख अभियंता अभी तक पत्राचार में ही उलझे हुए है और विभाग में सख्ती से ई-आफिस कार्यप्रणाली लागू नहीं कर पाए है।

जलसंसाधन विभाग ने जलसंसाधन विभाग के प्रमुख अभियंता विनोद कुमार देवड़ा को सत्रह जून को पत्र लिखकर पूछा था कि जब पूरे प्रदेश मे मार्च 2025 से E-Office कार्यप्रणाली लागू हो चुकी है तो जलसंसाधन ENC कार्यालय स्तर से नस्तियों का संचालन पूर्ण रुप से कार्यप्रणाली के अंतर्गत किया जा रहा है अथवा नहीं इस संबंध में वस्तुस्थिति से विभाग को अवगत कराने का कष्ट करें।

ENC ने ई-आफिस कार्यप्रणाली शुरु कराने को लेकर 11 दिन बाद उपसचिव को जबाव दिया है इसमें उन्होंने लिखा है कि विभागीय संरचनार्तगत एनआईसी भोपाल को मुख्य अभियंता स्तर पर संरचना का आॅनलाईन ढांचा स्ट्रक्चर तैयार करने के लिए सभी मुख्य अभियंता एवं अधीनस्थ कार्यालयों की जानकारी उपलब्ध करा दी गई है।

ई आॅफिस के क्रियान्वयन के लिए समस्त मुख्य अभियंताओं से जानकारी चाही गई है जो आज दिनांक तक अपेक्षित है। एनआईसी भोपाल से यह कार्यवाही पूरी होंने के बाद ही विभाग स्तर पर ई आफिस के माध्यम से कार्य कराया जाना प्रावधानित है।