Political Turmoil: बारिश में सड़क पर बैठे पूर्व मंत्री और BJP MLA, अपनी ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, SDOP शीला सुराणा को हटाने की मांग पर अड़े

561

Political Turmoil: बारिश में सड़क पर बैठे पूर्व मंत्री और BJP MLA, अपनी ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, SDOP शीला सुराणा को हटाने की मांग पर अड़े

भोपाल-जबलपुर हाईवे पर बीजेपी के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा ने तेज़ बारिश में सड़क पर धरना देकर सियासी हलचल मचा दी। पटवा ओबेदुल्लागंज की एसडीओपी शीला सुराणा को हटाने की मांग पर अड़े हैं। उनका आरोप है कि मंडीदीप में दो समुदायों के बीच हुए विवाद में पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई की, जिससे उनके समाज के साथ अन्याय हुआ।

हैरानी की बात यह है कि घटना के 22 दिन बाद अचानक पटवा सड़कों पर उतरे, जबकि अब तक उन्होंने इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी, न घायल युवक से मिलने गए, न थाने पहुंचे, न सोशल मीडिया पर कुछ लिखा।

अब विधायक का यह विरोध सरकार के भीतर असंतोष और दबाव को उजागर करता है। पुलिस-प्रशासन के समझाने के बाद भी पटवा और समर्थक धरने पर डटे रहे, जिससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया। एसडीओपी शीला सुराणा ने सफाई दी कि पुलिस ने दोनों पक्षों पर कार्रवाई की है, लेकिन विधायक का अचानक विरोध राजनीतिक मंशा और स्थानीय समीकरणों की ओर इशारा करता है। अब सवाल उठ रहा है- क्या यह पुलिस कार्रवाई के खिलाफ असली गुस्सा है या फिर अंदरूनी राजनीति का नया मोर्चा?