
RAS to IAS Officers: RAS के 16 वरिष्ठ अधिकारी बने IAS
नीति गोपेन्द्र भट्ट की रिपोर्ट
जयपुर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा ( RAS) के 16 वरिष्ठ अधिकारियों को अब भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में पदोन्नत कर दिया गया है। केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने इन अधिकारियों की पदोन्नति को स्वीकृति देते हुए अधिसूचना जारी कर दी है।
पदोन्नति पाने वाले अधिकारियों में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के संयुक्त सचिव और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के निजी सचिव (SA) भी शामिल हैं। यह प्रमोशन वर्ष 2024 की वैकेंसी के तहत किया गया है।
DOPT की ओर से इन अधिकारियों को IAS कैडर और बैच वर्ष आवंटित किया जाएगा और इसके बाद राज्य सरकार की ओर से इनका नाम RAS सिविल लिस्ट से हटाकर IAS सिविल लिस्ट में शामिल किया जाएगा। हाल ही में दिल्ली में हुई चयन समिति की बैठक में इन नामों पर अंतिम मुहर लगी थी।
RAS से IAS बने ये 16 अधिकारी नवनीत कुमार,सुखवीर सैनी,हरफूल सिंह यादव,राजेश वर्मा,सुरेश चंद्र,महेंद्र कुमार खींची,अजीत सिंह राजावत,अवधेश सिंह,राकेश शर्मा,जगवीर सिंह,ब्रजेश कुमार चंदौलिया,डॉ. हरसहाय मीणा,जुगल किशोर मीणा,राकेश राजोरिया,ललित कुमारऔर डॉ. शिव प्रसाद सिंह हैं।





