महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ गंभीर अपराध रोकने समाज को आगे आना होगा- DGP मकवाना

364

महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ गंभीर अपराध रोकने समाज को आगे आना होगा- DGP मकवाना

भोपाल. प्रदेश पुलिस के मुखिया DGP कैलाश मकवाना ने कहा है कि रेप जैसे गंभीर अपराधों को रोकने के लिए समाज के लोगों को आगे आना होगा। दरअसल उन्होंने कुछ दिन पहले कहा था कि इंटरनेर पर पॉर्नोग्राफी परोसी जा रही है, इससे बच्चों का दिमाग विकृत हो रहा है। बलात्कार की घटनाओं के कई कारण है, लेकिन उनमें से एक कारण यह भी है। इसके बाद उन्होंने इस मामले पर सोशल मीडिया पर लिखा कि यह बहुत गंभीर मामला है।

डीजीपी मकवाना ने पिछले दिनों कहा था कि जिस तरह से इंटर नेट पर पॉर्नोग्राफी परोसी जा रही है, उससे बच्चों का दिमाग विकृत हो रहा है। बलात्कार की बढ़ती घटनाओं के पीछे कई कारण है। मुझे लगता है कि इसमें इंटरनेट, मोबाइल फोन में अश्लील कंटेंट की उपलब्धता और शराब शामिल है। आज मोबाइल फोन के जरिए कोई कहीं से किसी और से जुड़ रहा है। समाज में नैतिकता के पतन के कई कारण हैं, इससे निपटना अकेले पुलिस के लिए संभव नहीं हैं।

इसके आगे उन्होंने अब सोशल मीडिया पर लिखा कि यह गंभीर मामला है। अब समय आ गया है कि समाज के सभी वर्ग और एजेंसियों को महिला-लड़कियों के खिलाफ होने वाले अपराधों को रोकने के लिए आगे आना होगा।