
ब्लैमेलिंग से परेशान होकर युवती ने किया था सुसाइड
भोपाल: भोपाल के ईंटखेड़ी इलाके में एक युवती ने सुसाइड ब्लैमेलिंग से परेशान होकर किया था। गांव का रहने वाला युवक ही उसे फोटो वॉयरल करने की धमकी देकर मिलने के लिए दबाव बनाता था। जिससे परेशान होकर उसने अपनी जान दी थी।
पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। सब इंस्पेक्टर रीना सूर्यवंशी के मुताबिक साधना सिलावट पुत्री पतिराम सिलावट (21) मीना चौराहा में रहती थी। बीती 13 अप्रैल को युवती ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। परिजनों ने पुलिस को दिए बयानों में बताया था कि उसे गांव का रहने वाला गोलू उर्फ तोरण सिलावट फोटो वॉयरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता था और मिलने के लिए बुलाता था। उसकी करतूतों से परेशान होकर ही युवती ने सुसाइड कर लिया था।
बयान और पुलिस ने अपनी जांच के आधार पर आरोपी युवक पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।





