Railways Increased Fares : आज से रेल किराए में मामूली वृद्धि लागू, 500 किमी तक कोई बढ़ोतरी नहीं की गई!

रेलवे ने मासिक सीजन टिकट और लोकल ट्रेनों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया!

252

Railways Increased Fares : आज से रेल किराए में मामूली वृद्धि लागू, 500 किमी तक कोई बढ़ोतरी नहीं की गई!

 

New Delhi : रेलवे की किराया संरचना को तर्कसंगत बनाने और यात्री सुविधाओं की वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रेल मंत्रालय ने 1 जुलाई 2025 से संशोधित किराया संरचना लागू कर दिया है। इसके तहत गैर-एसी साधारण श्रेणी में 500 किलोमीटर तक यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए कोई वृद्धि नहीं की गई। यह किराया वृद्धि आज 1 जुलाई से बुक होने वाले टिकटों पर लागू हो गई है।
रेल मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि 501 से 1500 किलोमीटर तक 5 रुपए, 1501 से 2500 किलोमीटर तक 10 रुपए और 2501 से 3000 किलोमीटर तक 15 रुपए की मामूली वृद्धि की गई। स्लीपर व प्रथम श्रेणी में प्रति किलोमीटर 0.5 पैसे और मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की सभी गैर-एसी श्रेणियों में 1 पैसा प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई।
एसी चेयर कार, एसी 3-टियर, 2-टियर, एग्जीक्यूटिव व अनुभूति कोच में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि की गई है। यह संशोधन राजधानी, शताब्दी, वंदे भारत, तेजस, हमसफर जैसी प्रमुख ट्रेनों पर भी लागू होगा। सहायक शुल्क जैसे आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट चार्ज, जीएसटी आदि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया। किराया राउंडिंग पुराने नियमों के तहत ही किया जाएगा।
संशोधित किराया 1 जुलाई से बुक किए गए टिकटों पर लागू होगा। जबकि, पहले से जारी टिकट पुराने किराये पर ही मान्य रहेंगे। रेलवे ने सभी जोनल कार्यालयों को किराया डिस्प्ले और टिकटिंग सिस्टम अपडेट करने के निर्देश दिए हैं।

मासिक सीजन टिकट, लोकल ट्रेनों के किराया नहीं बढ़ाया
रेलवे ने मासिक सीजन टिकट और लोकल ट्रेनों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया है, इससे रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। उपनगरीय ट्रेनों के किराए को यथावत रखा गया है। रेलवे ने आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट सरचार्ज और अन्य शुल्कों में कोई बदलाव नहीं किया है। जीएसटी भी पहले की तरह लागू रहेगा।