
मध्यप्रदेश सरकार की ऐतिहासिक पहल: अंगदान और देहदान करने वालों को मिलेगा गार्ड ऑफ ऑनर, परिवार को मिलेगा सम्मान
Bhopal मध्यप्रदेश सरकार ने समाज में नई मिसाल कायम करते हुए अंगदान और देहदान करने वालों को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई देने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। अब जब भी कोई व्यक्ति अपने अंग या पूरा शरीर दान करता है, तो प्रशासन और पुलिस की टीम पूरे सम्मान के साथ उनके पार्थिव शरीर को सलामी देगी। इसके अलावा, दानदाताओं के परिवार को 26 जनवरी और 15 अगस्त जैसे राष्ट्रीय पर्वों पर मंच पर बुलाकर सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जाएगा।

इस पहल का मुख्य उद्देश्य अंगदान और देहदान को सामाजिक स्वीकृति दिलाना और समाज में जागरूकता बढ़ाना है। इससे दानदाताओं के परिवार को गर्व महसूस होगा और लोग इस नेक काम के लिए प्रेरित होंगे। एक अंगदाता अपने अंगों से 8 लोगों की जान बचा सकता है, वहीं देहदान से मेडिकल छात्रों को पढ़ाई में मदद मिलती है। सरकार को उम्मीद है कि इस सम्मान से और लोग आगे आकर अंगदान व देहदान के लिए प्रेरित होंगे, जिससे कई ज़िंदगियों को नया जीवन मिल सकेगा।





