
भाजपा नेता के घर 1 करोड़ की डकैती: हथियारबंद बदमाशों का आतंक, परिवार को बंधक बनाकर सोना-चांदी, कैश और बंदूक ले उड़े
मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के जौरा के आलापुर गांव में मंगलवार रात 1:30 बजे भाजपा नेता राजकुमार यादव के घर पर फिल्मी स्टाइल में डकैती हो गई। बदमाशों ने पहले रैकी की, फिर लोहे की सीढ़ी लगाकर छत से घर में घुसे। चार हथियारबंद डकैत अंदर आए, बाकी बाहर निगरानी करते रहे। घर में राजकुमार यादव, उनकी सरपंच पत्नी मंजू यादव और दो बच्चे थे। पुलिस को कॉल करने की कोशिश पर बदमाशों ने कट्टा तान दिया, सबके हाथ-पैर बांध दिए और तिजोरी की चाबी लेकर एक करोड़ से ज्यादा के सोने-चांदी के जेवर, 50 लाख कैश और 12 बोर की बंदूक लेकर फरार हो गए।
डकैती के बाद गांव में दहशत फैल गई और ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। लोगों ने पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही से इतनी बड़ी वारदात हुई। एसपी समीर सौरभ ने बताया कि डॉग स्क्वायड, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और साइबर सेल जांच में जुटे हैं। पुलिस ने जल्द ही केस सुलझाने का भरोसा दिलाया है, लेकिन घटना के बाद से गांव में डर और गुस्सा दोनों है।





