Jobat Byelection: आदिवासी रंग में रंगे CM शिवराज,दिल खोलकर की विकास कार्यो की घोषणाएँ

1623

कमलेश नाहर की रिपोर्ट

Jobat MP: प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने आज अलीराजपुर जिले की जोबट के दौरे पर थे। आगामी Jobat Byelection को देखते हुए जैसे कि अनेक घोषणाओं की अपेक्षा थी उसी के अनुरूप CM ने दिल खोलकर विकास कार्यों की घोषणाएँ की। सभी जगह आयोजन शासकीय थे लिहाजा चुनाव में टिकिट के दावेदारों को अपनी दावेदारी रखने का मौका नहीं मिल सका।

मुख्यमंत्री चौहान आदिवासी मतदाताओं को लुभाने के लिए आदिवासी संस्कृति में रचे बसे नजर आए। पहला कार्यक्रम जोबट के मंडी प्रांगण में हुआ यहॉं महिला सशक्तिकरण कार्यशाला को संबोधित करते CM ने कहा कि अलीराजपुर और जोबट के विकास में प्रदेश की सरकार किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने देगी आपने इस अवसर पर करोड़ों रूपये की योजनाओं को प्रारंभ करने की घोषणाऐं भी की। शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि जोबट में चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ाने के लिये यहां के चिकित्सालय को 100 बिस्तरों वाला बनाया जायेगा। इसके लिये 13 करोड़ रूपये दिये जायेंगे।आपने जोबट में खेल स्टेडियम और तीरंदाजी प्रशिक्षण प्रारंभ करने के लिये 5 करोड रूपये देने की घोषणा की। साथ ही  अलीराजपुर और जोबट क्षेत्र में 8 आदिवासी छात्रावासों के लिये 27 करोड़ रुपये देने की घोषणा की। वहीं आपने क्षेत्र के कई जलाशयों पर पानी की किल्लत को दूर करने के लिये करोड़ों रूपये देने की बात कही।

WhatsApp Image 2021 09 15 at 7.18.06 AM 1

वे अपने निर्धारित कार्यक्रम से दो घंटे विलंब से पहुँचे। यहाँ पहुँचने पर आपका पारंम्परिक स्वागत क्षेत्र के पूर्व विधायकगण नागरसिंह चौहान अलीराजपुर और माधौ सिंह डाबर जोबट ने साफा बांधकर और तीरकमान भेंट कर किया। आपके साथ जिले के प्रभारी और प्रदेश के उघोग मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगाँव साथ में थे। मुख्यमंत्री ने महिला हितग्राहियों से सीधे बातचीत की । उनके रोजगार और कमाई के बारे में चर्चा की। मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि अलीराजपुर जिले में बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिये मुख्यमंत्री एक्सीलेंट स्कूल 18 करोड़ की लागत से प्रारंभ किया जायेगा। आपने भीली भाषा में प्राथमिक शिक्षा भी प्रारंभ करने की बात कही।

Also Read:T20 की कप्तानी विराट ने छोड़ी, वनडे और टेस्ट संभालेंगे

CM शिवराजसिंह चौहान ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस ने 15 महीने में प्रदेश में विनाश कर दिया था। सारे विकास के काम ठप्प कर दिये आपने कहा कि कांग्रेस लफाजी पार्टी है। झूठ बोलने वाली पार्टी है। मैं जहां जाता हूं तो कमलनाथ दिल्ली में बैठकर ट्वीट करते हैं कि मैं दर्शन देने के लिये जा रहा हूं आपने कहा कि मैं दर्शन देने नहीं बल्कि जनता के दर्शन करने जाता हूं आप भी तो आकर दर्शन करिए।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने जोबट की खिलाड़ी छात्रा कुमारी ज्ञाना राठौर को दो लाख रूपये देने की घोषणा की। ज्ञाना ने बताया कि शूटर के रूप में उनका चयन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है तजाकित्सान उन्हें जाना था लेकिन अफगानिस्तान का मसला होने से अभी वे नहीं जा पा रही है।

Also Read:जानिए, Rahul Gandhi के खिलाफ FIR क्यों कराना चाहते हैं BJP MLA Rameshwar Sharma

कार्यक्रम के प्रारंभ मेें रतलाम के सांसद गुमानसिंह डामोर ने स्वागत भाषण दिया।
मुख्यमंत्री का यह दौरा कार्यक्रम जोबट विधानसभा के उपचुनावों को देखते हुए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

देखिये वीडियो-