बागेश्वर धाम हादसा:धीरेंद्र शास्त्री बोले- “घटना छोटी, न्यूज में बड़ा दिखाया”

796

बागेश्वर धाम हादसा:धीरेंद्र शास्त्री बोले- “घटना छोटी, न्यूज में बड़ा दिखाया”

छतरपुर: मध्यप्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में गुरुवार सुबह भारी बारिश के चलते टेंट गिरने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि 8 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु पं. धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन मनाने के लिए धाम पहुंचे थे। मृतक की पहचान अयोध्या निवासी राजेश कुमार कौशल के रूप में हुई है, जो परिवार के साथ दर्शन करने आए थे।

इस घटना पर पं. धीरेंद्र शास्त्री ने सफाई देते हुए कहा कि हादसा उतना बड़ा नहीं था, जितना मीडिया में दिखाया गया। उन्होंने बताया कि पुराने ग्राउंड में लगे पाइप वाले छोटे टेंट में पानी भरने से पाइप गिर गया, जिससे हादसा हुआ। शास्त्री ने कहा, “यह छोटी सी घटना थी, न्यूज में बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया कि टीन शेड गिर गया। दरबार अब वहां नहीं लगता, बस कुछ लोग बारिश से बचने के लिए बैठे थे।

हादसे के बाद पं. शास्त्री ने दो दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए और कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा धाम परिवार पीड़ित परिवार के साथ है। उन्होंने कहा, “किसी पर भी दुख आता है, तो वह अपना ही दुख लगता है। प्राकृतिक आपदा पर किसी का बस नहीं चलता, लेकिन सुरक्षा के सभी उपाय आगे और सख्ती से किए जाएंगे।”