First Eye Donation in Bamania : नेत्रम संस्था की सक्रियता से झाबुआ जिले के बामनिया में हुआ पहला नेत्रदान!

अब 2 लोगों को मिलेगा उजियारा!

560

First Eye Donation in Bamania : नेत्रम संस्था की सक्रियता से झाबुआ जिले के बामनिया में हुआ पहला नेत्रदान!

Ratlam : नेत्रम संस्था के सदस्यों की सक्रियता ने जिले से बाहर नेत्रदान कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की हैं। गुरुवार को झाबुआ जिले के बामनिया में समाजसेवी राजेन्द्र अग्रवाल का निधन होने पर समाजसेवी मनीष अग्रवाल पेटलावद वाले तथा ओमप्रकाश अग्रवाल रतलाम ने मृतक के परिजनों को नेत्रदान करने की पहल की इस पर अग्रवाल परिवार के सदस्य समाजसेवी सौरभ अग्रवाल, काव्यांश अग्रवाल ने अपने पिताजी राजेन्द्र अग्रवाल के नेत्रदान की सहमति देने पर बड़नगर स्थित गीता भवन न्यास के ट्रस्टी एवं नेत्रदान प्रभारी डॉ. जीएल ददरवाल को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही डॉ. ददरवाल अपनी टीम के संजय कुमावत, मनीष तलाच के साथ बडनगर से बामनिया पहुंचे और नेत्रदान की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया।

 

इस अवसर पर लोकेंद्र चाणोदीया, हेमन्त जैन, नरेन्द्र अग्रवाल, रामेश्वर गर्ग, अरुण गोयल सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष मौजूद थे। इस पहल ने पूरे क्षेत्र में नेत्रदान के प्रति जागरूकता और सकारात्मक वातावरण निर्मित किया हैं जो भविष्य में अन्य लोगों को भी नेत्रदान के लिए प्रेरित करेगा।

नेत्रम संस्था के सदस्य हेमन्त मूणत ने बताया कि जिले भर में अपने परिवार के सदस्य का निधन होने पर नेत्रदान हेतु नेत्रम परिवार के सदस्यों से संपर्क किया जा सकता है। जिसमें मुख्य रूप से

हेमन्त मूणत

9993231313,

सुशील माथुर

9827094057,

गोपाल पतरावाला

9993978611,

गोविन्द काकानी

93293 10044

से संपर्क किया जा सकता हैं!