Nitin Gadkari: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के विमान की आपात लैंडिंग, सभी सुरक्षित

265

Nitin Gadkari: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के विमान की आपात लैंडिंग, सभी सुरक्षित

 

गुरुवार को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का विमान खराब मौसम के कारण आपात स्थिति में बिहार के गया एयरपोर्ट पर उतारा गया। गडकरी गढ़वा से रांची जा रहे थे, लेकिन रास्ते में अचानक मौसम बिगड़ गया, भारी बारिश और कम विजिबिलिटी के कारण विमान को डायवर्ट करना पड़ा। गया एयरपोर्ट अथॉरिटी को करीब 30 मिनट पहले ही सूचना मिल गई थी, जिसके बाद सभी अधिकारी और सुरक्षाकर्मी अलर्ट हो गए और एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था तत्काल बढ़ा दी गई।

 

गडकरी के विमान की सुरक्षित लैंडिंग के बाद कुछ देर वे गया एयरपोर्ट पर रुके। इसके बाद रांची से एक विशेष विमान मंगवाया गया, जिससे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी रांची के लिए रवाना हुए। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि पूरी प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया और मंत्री समेत सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित रहे।

यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब देशभर में मानसून के चलते कई जगहों पर उड़ानों में बाधाएं आ रही हैं। विमानन विभाग और एयरपोर्ट प्रशासन ने खराब मौसम के मद्देनजर सभी यात्रियों से सतर्क रहने की अपील की है।