MUMBAI मीरा रोड दुकानदार पिटाई मामला: भाषा विवाद से सियासी घमासान तक

468

MUMBAI मीरा रोड दुकानदार पिटाई मामला: भाषा विवाद से सियासी घमासान तक

मुंबई के मीरा रोड इलाके में हाल ही में एक दुकानदार पर हमला हुआ, जिसका कारण सिर्फ इतना था कि वह मराठी भाषा नहीं बोल पा रहा था। आरोप है कि कुछ युवकों ने दुकानदार से मराठी में बात करने का दबाव बनाया, और जब वह ऐसा नहीं कर सका तो उसकी पिटाई कर दी गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पूरे महाराष्ट्र में हड़कंप मच गया और मराठी अस्मिता बनाम भाषाई भेदभाव की बहस छिड़ गई।

घटना के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में भी हलचल तेज हो गई। राज्य सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता नितेश राणे ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने मनसे पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर उनमें दम है तो मोहम्मद अली रोड, नल बाजार या मालवणी जैसे इलाकों में जाकर मराठी बुलवाएं। राणे ने सवाल उठाया कि क्या आमिर खान और जावेद अख्तर मराठी में बोलते हैं..? वहां किसी की हिम्मत क्यों नहीं होती? उन्होंने साफ कहा कि गरीब हिंदू दुकानदार को मारना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

राणे ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र सरकार हिंदुत्ववादी सोच के साथ खड़ी है और किसी भी निर्दोष के साथ अन्याय नहीं होने देगी। उन्होंने मीडिया से अपील की कि ऐसी घटनाओं को बढ़ावा न दें और आम जनता को सतर्क रहने की सलाह दी।

इस घटना ने मुंबई जैसे बहुभाषी और विविधता वाले शहर में भाषा को लेकर असहिष्णुता और राजनीति के नए आयाम खोल दिए हैं। राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं और आम लोग भी असमंजस में हैं कि भाषा के नाम पर हिंसा कब तक जारी रहेगी।