
Eye Donation : श्रीमती सरोज बाला पालरेचा का निधन परिजनों ने नेत्रदान की दी सहमति, अब 2 लोगों के जीवन में होगा उजियारा!
Ratlam : जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बाजना निवासी भंवरलाल पालरेचा की पुत्रवधू मगनलाल पालरेचा की धर्मपत्नी चांदमल मुथा की सुपुत्री श्रीमती सरोज बाला पालरेचा का शुक्रवार को दुखद निधन हो गया। इस दुःखद क्षण में परिवार ने मृतिका के नेत्रदान का संकल्प लिया, जिससे 2 दृष्टिहीनों को नई रोशनी प्राप्त होगी।पालरेचा परिवार के इस पुनीत कार्य को ‘नेत्रम संस्था’ ने तत्परता से क्रियान्वित किया।
संस्था के सदस्य हेमन्त मूणत ने बताया कि राकेश, लोकेश, देवेन्द्र, अंशुल पालरेचा,संजय पालरेचा पवन कटारिया, नितिन पोरवाल ने सरोजबाला पालरेचा के परिजनों पुखराजमल, केशरीमल, हस्तीमल, मुन्नालाल पालरेचा, बेटी हर्षिता, वैशाली, पायल, दामाद यश जैन, हर्ष जैन सहित परिजनों को नेत्रदान हेतु प्रेरित किया। परिजनों की सहमति के पश्चात संस्था द्वारा रतलाम मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. अनीता मुथा को सूचना दी गई।डॉ. मुथा के निर्देशानुसार, नेत्र विभागाध्यक्ष डॉ. रिशेन्द्र सिसोदिया के नेतृत्व में नर्सिंग ऑफिसर विनोद कुशवाह ,भावना खन्ना द्वारा जीवन देवडा के सहयोग से नेत्र संग्रहण की प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न की। नेत्रदान टीम को मेडिकल कॉलेज से चत्तर के निवास तक पहुंचाने और पुनः वापस लाने की व्यवस्था नेत्रम संस्था के सदस्य नवनीत मेहता ने अपने निजी वाहन द्वारा शुशील माथुर के सहयोग से की।
इस पुनीत कार्य के अवसर पालरेचा परिवार के स्नेहीजनों, शुभचिंतक सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहें, नेत्रम संस्था ने पालरेचा परिवार के इस निर्णय को समाज के लिए प्रेरणास्पद उदाहरण बताते हुए जिले के सभी रहवासियों से नेत्रदान जैसे कार्य के लिए अपने-अपने समाज में पहल करने की अपील की!





