
न्यायालय की महिला कर्मचारी ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत, स्टाफ विवाद की आशंका
पन्ना: पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां सिविल न्यायालय में पदस्थ महिला कर्मचारी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जानकारी के मुताबिक, महिला का नाम प्रियंका रैकवार था, जो न्यायालय में भृत्य (चपरासी) के पद पर कार्यरत थीं।
घटना तीन दिन पूर्व की बताई जा रही है, जब प्रियंका ने अज्ञात कारणों से जहर खा लिया था। परिजनों ने तत्काल उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। लेकिन तीन दिन के इलाज के बावजूद प्रियंका की जान नहीं बच सकी, और उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि महिला कह रही थी कि लगता है कि नौकरी छोड़ दें, और कुछ देर बाद उसने जहर खा लिया…
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई है कि कार्यालयीन स्टाफ के बीच किसी प्रकार का विवाद…इस आत्मघाती कदम की वजह हो सकता है। हालांकि, अभी जांच के सभी पहलुओं पर बारीकी से काम किया जा रहा है। पुलिस इस मामले को हर दृष्टिकोण से खंगाल रही है।
वहीं प्रियंका रैकवार की असमय मृत्यु से न्यायालय परिसर में शोक का माहौल है। पुलिस अब बयान, दस्तावेज और मोबाइल कॉल डिटेल्स के आधार पर मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है…
बाईट- राजीव सिंह भदौरिया (एसडीओपी अजयगढ)




