
First Women’s Conference : भोपाल में प्रथम महिला सम्मेलन में रतलाम की टीम ने बटौरी सराहना!
Ratlam : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अवॉर्ड स्टाफ एम्प्लॉइज यूनियन भोपाल सर्कल द्वारा आयोजित प्रथम महिला सम्मेलन में रतलाम शाखा की महिलाकर्मियों ने “जय हो-जय हो” गीत पर आकर्षक प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिसे सुनकर सदन में मौजूद अतिथियों ने तालियों से सराहा। सम्मेलन से रतलाम लौटने पर प्रतिभागी महिलाओं के सम्मान में क्षेत्रीय प्रबंधक रत्नेश सिंघई के मुख्य आतिथ्य में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

प्रस्तुति देने वाली टीम में अर्पिता परिहार, आशिता सेठिया, अदिति स्टीफन, किरण पालीवाल, तरुणा ललवानी, लक्ष्मी पाटीदार एवं सुनीता योगी शामिल रहीं। इस अवसर पर शूटिंग में सिल्वर मेडल विजेता नम्रता शुक्ला का विशेष सम्मान किया गया। कार्यक्रम में यूनियन के क्षेत्रीय सचिव अमित शुक्ला, हरेंद्र सूर्यवंशी, कल्पेश बैरागी, किर्ति कुमार, शैलजा मिश्रा, अनीता महादाणे, पंकज मित्तल, पायल सुराणा, आभा रूपावत, चन्दना दवे, सुनिला अग्रवाल, रेणु नैमीना, नीता कुरील विशेष रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सतीश भावे ने तथा आभार सचिव अमित शुक्ला ने माना!






