Hijab Politics : कर्नाटक के बाद अन्य राज्यों में भी हंगामा, कहीं समर्थन तो कहीं विरोध
New Delhi : कर्नाटक से शुरू हुए ‘हिजाब विवाद’ का असर अब अन्य राज्यों में दिख रहा है। कर्नाटक के उडुपी के सरकारी कॉलेज में हिजाब पर प्रतिबंध के खिलाफ दिल्ली में छात्रों ने प्रदर्शन किया। जबकि, हिजाब पक्ष के लोगों ने महाराष्ट्र में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। मध्यप्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री ने भी हिजाब विवाद को हवा देते हुए उसे प्रतिबंधित करने का ऐलान किया। उधर, पुडुचेरी में अधिकारियों ने अरियानकुप्पम (Ariyankuppam) के सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक से कक्षा में हेडस्कार्फ पर एतराज जताने वाले वाले एक शिक्षक पर लगे आरोपों की जांच करने को कहा है।
चार दिन पहले उडुपी के एक सरकारी प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज की कक्षा में हिजाब पहनकर आई छात्राओं को कॉलेज परिसर से बाहर चले जाने को कहा गया। बाद में यह मुद्दा कर्नाटक के दूसरे हिस्सों में भी फैल गया। हिंदूवादी संगठनों के समर्थित युवा भगवा गमछा डालकर इस मामले में कूद पड़े। इसके बाद पुलिस के साथ भी छात्रों की झड़प की खबरें सामने आने लगी।
कर्नाटक सरकार ने तीन दिन के लिए स्कूल-कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया। गौरतलब है कि भगवा गमछा डालने वाले छात्रों को भी कक्षाओं में नहीं बैठने दिया जा रहा है। इस मुद्दे ने राजनीतिक रंग ले लिया। राज्य में सत्ताधारी बीजेपी कॉलेज द्वारा लगाए गए ड्रेस कोड नियमों का समर्थन कर रही है। जबकि, कांग्रेस का आरोप है कि हिजाब विवाद युवाओं के दिमाग में जहर भरने की साजिश है।
Also Read: सांसद की अभद्र टिप्पणी पर देश भर के जैन समाज में आक्रोश, रतलाम में भी हुआ विरोध
मध्यप्रदेश में प्रतिबंध का एलान
हिजाब को लेकर चल रहे इस विवाद के बीच मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने मंगलवार को कहा कि हिजाब ड्रेस का हिस्सा नहीं है, इसलिए इस पर बैन लगना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के स्कूलों में ‘ड्रेस कोड’ लागू किया जाएगा, ताकि सभी स्कूली विद्यार्थियों में समानता की भावना सुनिश्चित की जा सके। अगले शैक्षणिक सत्र से ‘ड्रेस कोड’ पूरी तरह लागू कर दिया जाएगा।
महाराष्ट्र में विरोध अभियान
मुंबई के पास स्थित भिवंडी में हिजाब के पक्ष में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया। इस दौरान महिलाओं के हाथों में पट्टी दिखी जो कहती है कि हिजाब हमारी ताकत है और अल्लाह के प्रति हमारी आज्ञाकारिता है।
दिल्ली में प्रदर्शन
दिल्ली यूनिवर्सिटी में एक छात्र संगठन ने कर्नाटक के सरकारी कॉलेज में हिजाब प्रबंधों के खिलाफ बीते दिन जमकर प्रदर्शन किया। मुस्लिम स्टूडेंट्स फेडरेशन ने DU के नॉर्थ कैंपस में प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में कई छात्र शामिल थे जिसमें महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा थी।