
Hindu Organizations Protest : मोहर्रम जुलूस में हिंदू राष्ट्र लिखा झंडा जलाने की कोशिश, भड़के हिंदू संगठन, सैलाना में बवाल!
Ratlam : जिले के सैलाना में रविवार की रात को मोहर्रम के अवसर पर मुस्लिम समाज ने ताजिये निकालने के दौरान अखाड़ों में कलाकार मुंह में केरोसिन भरकर आग निकालने के करतब दिखा रहे थे। मस्जिद चौराहे के मुख्य मार्ग पर हिंदू राष्ट्र लिखा हुआ झंडा लगा था। इसे जलाने का प्रयास किया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और नगर के रहवासी इसके विरोध में उतर गए वह दोषियों पर रासुका लगाने और जुलूस निकालने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे उन्होंने 4 से 5 घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया।
रात में हुए घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद सोमवार की सुबह लोग आक्रोशित हो गए और सैलाना में जुलूस निकाला और दुकानों को बंद करवा दिया। दोषियों पर कार्रवाई को लेकर सुबह 11 बजे से दोपहर 3-30 बजे तक अलग-अलग स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और रासुका लगाने और जुलूस निकालने की बात पर अड़े रहे। एसडीओपी नीलम बघेल सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद एएसपी राकेश खाखा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी को समझाने की कोशिश की। इसके बाद भी वह माने और विरोध प्रदर्शन खत्म किया। प्रदर्शन के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। पुलिस ने स्थिति तनाव पूर्ण देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया। रतलाम से वज्र वाहन, नामली, बाजना, शिवगढ़, सरवन और रावटी से पुलिस बल बुलवाया गया और पूरा सैलाना छावनी में तब्दील हो गया था।

पुलिस ने मामले में फरियादी कुलदीप सिंह पिता ठाकुर सिंह गुर्जर की रिपोर्ट पर शहजाद पिता सलीम मेव, बबलू शाह पिता जहूर, भय्यु पिता मुन्ना खान पठान और अज्जू शाह पिता रमजानी शाह को गिरफ्तार किया और उनका जुलूस निकालने के बाद मेडिकल करवाकर न्यायालय में पेश किया इसके साथ ही अखाड़ा संचालक सईद खान पिता चांद खां के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया जो फरार है पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई हैं। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 2023 की 396, 326 (एफ) के तहत मामला दर्ज किया गया।
क्या कहते हैं अधिकारी!
आरोपियों को गिरफतार कर लिया गया है अगर उन पर पहले से प्रकरण दर्ज हैं तो रासुका की कार्रवाई भी की जाएगी!
एएसपी, राकेश खाखा





