पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट में बर्ड हिट, पायलट की सूझबूझ से 175 यात्रियों की जान बची, एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

497

पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट में बर्ड हिट, पायलट की सूझबूझ से 175 यात्रियों की जान बची, एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

पटना एयरपोर्ट से बुधवार, 9 जुलाई 2025 की सुबह दिल्ली के लिए रवाना हुई इंडिगो की फ्लाइट (जिसमें 175 यात्री सवार थे) टेक-ऑफ के कुछ ही मिनट बाद अचानक वापस लौट आई। उड़ान भरते समय विमान के एक इंजन में पक्षी टकरा गया, जिससे तकनीकी खराबी आ गई। पायलट ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए फ्लाइट को पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग करा दी। सभी यात्रियों को सुरक्षित एयरपोर्ट टर्मिनल में भेज दिया गया और किसी को कोई चोट नहीं आई।

एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, पायलट की सूझबूझ और त्वरित निर्णय से एक बड़ा हादसा टल गया। घटना के बाद इंडिगो की टेक्निकल टीम ने विमान की जांच शुरू कर दी है। यात्रियों को असुविधा न हो, इसके लिए एयरलाइन ने वैकल्पिक फ्लाइट की व्यवस्था करने की बात कही है। बर्ड हिट की घटनाएं आम हैं, लेकिन इस बार पायलट की त्वरित प्रतिक्रिया ने सभी यात्रियों की जान बचा ली।

यात्रियों ने राहत की सांस ली और एयरपोर्ट प्रशासन ने सभी जरूरी मेडिकल और अन्य सुविधाएं मुहैया कराईं। फिलहाल DGCA और एयरपोर्ट अथॉरिटी ने मामले की जांच शुरू कर दी है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।