चूरू में बड़ा हादसा: भारतीय वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट क्रैश, पायलट सहित 2 की मौत, जांच शुरू

682

चूरू में बड़ा हादसा: भारतीय वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट क्रैश, पायलट सहित 2 की मौत, जांच शुरू

राजस्थान के चूरू जिले के रतनगढ़ क्षेत्र के भानुदा गांव में बुधवार, 9 जुलाई 2025 को भारतीय वायुसेना का जगुआर ट्विन-सीटर फाइटर जेट क्रैश हो गया। यह विमान सूरतगढ़ एयरबेस से नियमित ट्रेनिंग पर था। दोपहर करीब 1:25-1:43 बजे के बीच खेत में अचानक धमाके के साथ विमान गिरा और आग का गोला बन गया। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े।

WhatsApp Image 2025 07 09 at 15.13.52

 

चश्मदीदों के मुताबिक, विमान हवा में असंतुलित हुआ और जमीन पर गिरते ही उसके टुकड़े-टुकड़े हो गए, जिससे खेतों में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन विमान पूरी तरह जल चुका था। मौके से दो शव बरामद हुए हैं, जिनमें एक पायलट का बताया जा रहा है। शवों की हालत बुरी तरह जली हुई है, जिससे पहचान में दिक्कत आ रही है।

WhatsApp Image 2025 07 09 at 15.15.16

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन, सेना और एयरफोर्स की टीमें मौके पर पहुंच गईं। जिला कलेक्टर और वरिष्ठ अधिकारी राहत व जांच कार्य में जुटे हैं। एयरफोर्स ने हादसे की पुष्टि करते हुए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए हैं, ताकि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा सके। फिलहाल क्षेत्र में फ्लाइट ऑपरेशन्स पर कोई असर नहीं पड़ा है।

यह जगुआर विमान भारतीय वायुसेना का महत्वपूर्ण लड़ाकू विमान है, जिसकी उम्र लगभग 44 साल है और इस साल यह तीसरा बड़ा हादसा है। हादसे के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग मलबे के पास जमा हैं। सेना क्षेत्र को सुरक्षित कर रही है और हादसे की विस्तृत जांच जारी है।