Kangana R : हिमाचल के मंत्री ने कंगना रनौत पर तंज कसा, बोले ‘रियल लाइफ में झांसी की रानी बनने में फर्क!’

कंगना ने नीति बनाने की बात कही, लेकिन संसद में रिलीफ मेनुअल में बदलाव पर चुप्पी साध ली!

557

Kangana Ranaut : हिमाचल के मंत्री ने कंगना रनौत पर तंज कसा, बोले ‘रियल लाइफ में झांसी की रानी बनने में फर्क!’

Shimla : हिमाचल प्रदेश के राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि रील और रियल लाइफ में झांसी की रानी बनने में फर्क होता है। मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत पर तंज कसते हुए कहा कि उन पर बात करना समय की बर्बादी है। भाजपा नेता आपदाग्रस्त क्षेत्रों में डिजाइनर सूट पहनकर सिर्फ बातें कर रहे हैं, करते कुछ भी नहीं हैं। कंगना ने नीति बनाने की बात कही, लेकिन संसद में रिलीफ मेनुअल में बदलाव पर चुप्पी साध ली।

नेगी ने कहा कि कंगना चुनी हुई सांसद हैं। प्राकृतिक आपदा जैसे समय में उनका आना लाजमी है। उन्हें बुलाने की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए। ये वही हैं जो ये बोलती हैं कि 2014 में आजादी मिली है। चुनाव के समय उन्होंने बड़ी-बड़ी बातें कीं। कानून दिल्ली में बनते हैं, लेकिन संसद के अंदर वे बात तक नही करतीं। 2023 में भी बड़ी आपदा आई। प्रदेश में मकान गिरने पर केंद्र सरकार केवल डेढ़ लाख रुपये देती है। उसको बढ़ाने के लिए क्यों बात नहीं की।

उन्होंने कहा कि यदि सड़क बह जाए, तो केंद्र सरकार एक किमी का एक लाख 25 हजार रुपए देती है। इस राशि को बढ़ाने के लिए कंगना ने क्यों आवाज नहीं उठाई। अब कह रही हैं कि उनके पास कैबिनेट नहीं है। उनको 5 करोड़ रुपए एमपी फंड मिलता है, वो अपना एमपी फंड सरकार को दें, ताकि सड़कों को बहाल करने के साथ उनकी मरम्मत की जाए।

आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में डिजाइनर सूट पहनकर जा रहे भाजपा नेता

जगत सिंह नेगी ने भाजपा के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि भाजपा नेता आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में डिजाइनर सूट पहनकर जा रहे हैं और केवल बोलते हैं, करते कुछ नहीं। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर को जंजैहली तक पहुंचने में आठ दिन लगे। नेगी ने बताया कि 1,200 से ज्यादा मकानों को आंशिक और पूर्ण रूप से नुकसान पहुंचा है।