Tragic Road Accident: 60 फिट गहरी खाई में गिरी गाड़ी, 4 की मौत

392

Tragic Road Accident: 60 फिट गहरी खाई में गिरी गाड़ी, 4 की मौत

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना के आगरपानी गांव के पास पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश की ओर से आ रही एक बोर गाड़ी अनियंत्रित होकर 60 फीट गहरी खाई में गिर गई। ट्रक के मलबे के पास से चार लोगों की लाश मिली है, वहीं दो लोग गंभीर अवस्था में मिले।

 

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह कुछ लोगों ने खाई में ट्रक देखा और कबीरधाम पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद चार शवों को ट्रक के नीचे से निकाला। दो गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिले, जिन्हें कुकदूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

ट्रक के नीचे और भी लाश दबे होने की संभावना जताई जा रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि घटना देर रात की होगी। रात में इस रोड से लोगों का आवागमन कम होता है जिसके कारण किसी घटना का पता नहीं चला। सुबह आसपास के ग्रामीण जंगल की ओर जा रहे थे तब दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को देखा और पुलिस को सूचना दी।